कोरोना का कहर जारी, लुधियाना में 7 मरीजों की मौत व इतने नए केस आए सामने

punjabkesari.in Thursday, Feb 03, 2022 - 08:17 PM (IST)

लुधियाना (सहगल): कोरोना वायरस को अनदेखा कर नेताओं को सत्ता हासिल करने का लालच लोगों के लिए नई मुसीबत पैदा करता जा रहा है। इसके चलते स्वास्थ्य अधिकारी गहरी चिंता में है उनका मानना है कि कम हो रहे कोरोना के मामले फिर से बढ़ सकते हैं। पिछले कुछ दिनों से ग्रामीण इलाकों में कोरोना वायरस के मरीजों में वृद्धि दर्ज की गई है। जिले में आज कोरोना से मरने वाले 5 मरीजों में से 4 मरीज ग्रामीण इलाकों के रहने वाले थे। लोगों का कहना है कि चुनाव प्रचार के दौरान अधिकतर नेता व उनके समर्थक कोरोना नियमों का पालन नहीं करते वे लोगों के प्रतिनिधि की जगह यमराज के प्रतिनिधि बनकर घूम रहे हैं और लोगों से सिर्फ लुभावने वादे कर रहे हैं जबकि असल में मे कोरोना वायरस को फलने फूलने का मौका दे रहे हैं।

पिछले 24 घंटों में जिले में कोरोना के 7 मरीजों की मौत हो गई जबकि 213 पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं। मृतक मरीजों में से 5 जिले के रहने वाले थे जबकि शेष दो में से एक मोगा तथा एक हिमाचल प्रदेश का रहने वाला था। पॉजिटिव मरीजों में से 176 मरीज जिले के रहने वाले हैं जबकि 35 दूसरे जिलों व राज्यो से संबंधित है जिले के जिन 5 मरीजों की मौत हुई उनमें से 82 वर्षीय मरीज आया ली करण का रहने वाला था और फोर्टिस अस्पताल में भर्ती था इसी तरह 85 वर्षीय मरीज गांव बिलासपुर का रहने वाला था और डी.एम.सी. में भर्ती था तीसरा 75 वर्षीय मरीज जमालपुर का रहने वाला था और सिविल अस्पताल में उपचाराधीन था जबकि 54 वर्षीय गांव धमोट के रहने वाले मरीज की मौत राजेंद्रा अस्पताल पटियाला में हुई तथा 62 वर्षीय महिला गांव रामगढ़ की रहने वाली थी और फोर्टिस अस्पताल में उपचाराधीन थी। जिले में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 108711 हो गई है इनमें 104417 मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि 2235 मरीजों की मौत हो चुकी है। जिले के अलावा बाहरी मरीजों की संख्या भी 14380 हो गई है इनमें से 1114 मरीजों की मौत हो चुकी है 437 मरीजों को आर्थिक होने के उपरांत डिस्चार्ज कर दिया गया। अस्पतालों में 278 मरीज उपचाराधीन हैं जिसमें से 155 जिले के रहने वाले हैं जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 2059 रह गई है

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Recommended News

Related News