फिरोजपुर में Corona Blast, इतनी बड़ी संख्या में मामले आए सामने
punjabkesari.in Sunday, Apr 04, 2021 - 05:36 PM (IST)

फिरोजपुर(कुमार): जिला फिरोजपुर में आज फिर कोरोना ब्लास्ट हुआ है और आज 85 और नए संक्रमितों की पहचान हुई है। फिरोजपुर के मक्खू ब्लॉक में एक करीब 70 वर्षीय महिला की कोरोना वायरस से मौत हो गई है। आज 24 संक्रमित मरीज ठीक भी हुए हैं। जिले में अब तक इस वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 168 तक पहुंच गई है।
सिविल सर्जन डॉक्टर राजेंद्र राज ने बताया कि इस समय जिले में 419 संक्रमित हैं जिनका इलाज चल रहा है। उन्होंने बताया कि अब तक कुल 5461 संक्रमितों की पहचान हो चुकी है जिनमें से 4876 ठीक हो चुके हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि लोग कोरोना वैक्सीन अवश्य लें और अपने साथ-साथ दूसरों को भी सुरक्षित रखें।