पंजाब में खतरनाक रूप ले रहा कोरोना, नाइट कर्फ्यू के बाद भी लोग आ रहे पॉजिटिव

punjabkesari.in Wednesday, Apr 14, 2021 - 10:53 AM (IST)

जालंधर(रत्ता): 509 नए कोरोना संक्रमित रोगियों के आने के बाद मोहाली में कुल कोरोना पॉजिटिव रोगियों की संख्या 32611 हो गई है और बीते 13 दिनों में 5918 नए रोगी संक्रमित हो चुके हैं। अगर ऐसे ही रोगियों की संख्या बढ़ती रही तो जल्द ही मोहाली पंजाब में दूसरे नंबर पर पहुंच जाएगा। 

वर्तमान में जालंधर दूसरे नंबर पर है। 13 दिनों में जालंधर में 5044 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं। मंगलवार को जालंधर में 391 लोगों के संक्रमित पाए जाने के बाद जिले में कुल कोरोना पॉजिटिव रोगियों की संख्या 34,751 पहुंच गई है। वहीं पंजाब में मंगलवार को कोरोना के 3095 नए मरीज सामने आए जबकि 49 कोरोना संक्रमित रोगियों ने दम तोड़ दिया है। राज्य में अब तक महामारी से 7611 रोगियों की मौत हो चुकी है। 

पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sunita sarangal

Recommended News

Related News