कोविड के नए वेरिएंट को लेकर सरकार सतर्क, CM ने बुलाई विशेष बैठक
punjabkesari.in Friday, Dec 23, 2022 - 10:39 AM (IST)

चंडीगढ़: कोरोना के नए वेरिएंट के सामने आने से विश्वव्यापी प्रभाव के बाद भारत सरकार के साथ-साथ विभिन्न राज्य सरकारें भी सतर्क हो गई हैं तथा जरूरी एडवाइजरी जारी की जा रही है।
इसी बीच पंजाब के मामले में भी मुख्यमंत्री भगवंत मान ने दोपहर 2 बजे सचिवालय में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की बैठक बुलाई है। बता दें कि वीरवार को स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ इस संबंध में बैठक की जानी थी लेकिन किन्हीं कारणों से उसे शुक्रवार तक टाल दिया गया। आज होने वाली बैठक में कोरोना को लेकर नई एडवाइजरी जारी होने की उम्मीद है।