जलालाबादः कोरोना पॉजीटिव मरीजों ने अस्पताल के बाहर लगाया धरना

punjabkesari.in Friday, May 15, 2020 - 07:08 PM (IST)

जलालाबाद (सेतिया): जलालाबाद के सरकारी अस्पताल में उस वक्त हड़कंप मच गया जब अस्पताल में भर्ती 25 के करीब कोरोना पॉजीटिव मरीज अचानक बाहर आकर इकट्ठे हो गए और धरना लगा दिया। हैरानी की बात यह देखने को मिली कि इस दौरान अस्पताल स्टाफ और डॉक्टरों में से कोई भी वहां मौजूद नहीं था। यह सभी कोरोना मरीज श्री नांदेड़ साहिब से वापिस आए श्रद्धालु हैं। अस्पताल के बाहर इकट्ठे हुए कोरोना पीड़ितों ने कहा कि अस्पताल में ना तो सफाई है और ना ही उपयुक्त प्रबंध हैं। 

PunjabKesari

इस दौरान सूचना मिलते ही डी.एस.पी. जसपाल सिंह ढिल्लों भारी पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और धरना लगाकर बैठे कोरोना मरीजों से बातचीत करनी शुरु की। फिलहाल खबर लिखे जाने तक कोरोना मरीज अस्पताल के बाहर ही धरना लगाकर बैठे हैं। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Related News