बेअदबी मामले में पकड़े गए आरोपियों में से 2 निकले कोरोना पॉजिटिव
punjabkesari.in Thursday, May 20, 2021 - 12:52 PM (IST)

फरीदकोट(जगतार): अक्तूबर 2015 में बरगाड़ी में हुई गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी मामले में गत दिनों गिरफातर किए गए 6 डेरा प्रेमियों में से 2 की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसी के चलते जहां पुलिस ने उन्हें इलाज के लिए फरीदकोट जी.जी.एस. मैडीकल अस्पताल के कोरोना वार्ड में भर्ती करवाया, वहीं दोनों डेरा प्रेमियों के परिवार ने पुलिस पर आरोप लगाए हैं कि पुलिस उन्हें मिलने नहीं दे रही।
गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी मामले में गिरफ्तार 6 डेरा प्रेमियों में से सुखजिंदर सन्नी और निशान सिंह कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। दोनों डेरा प्रेमियों के परिवारों ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस ने जब उन्हें गिरफ्तार किया था तब तो सब ठीक थे लेकिन अब यह कह रहे हैं कि कोरोना हो गया।
पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here