निजी अस्पतालों में कोरोना इलाज के रेट तय होंगे: OP सोनी

punjabkesari.in Saturday, Jun 20, 2020 - 07:09 PM (IST)

अमृतसरः पंजाब के चिकित्सा शिक्षा मंत्री ओ.पी. सोनी ने शनिवार को कहा कि राज्य सरकार कोरोना वायरस (कोविड-19) के मरीजों की सुविधा के लिए निजी अस्पतालों में इलाज के रेट तय करने जा रही है। सोनी ने कहा कि पंजाब के सरकारी अस्पतालों में कोविड-19 के इलाज के लिए सभी दवाएं, सुविधाएं और स्टाफ आदि मौजूद हैं, परन्तु फिर भी यदि कोई निजी अस्पताल में अपना इलाज करवाना चाहता हो तो सरकार उस पर आने वाले खर्च को ध्यान में रखकर निजी अस्पतालों के रेट तय करने जा रही है। 

सोनी ने बताया कि पंजाब के तीन सरकारी मेडिकल कालेजों में रोजाना तीन-तीन हजार कोविड टैस्ट किए जा रहे हैं और जल्दी ही जालंधर, लुधियाना और मोहाली में रोजाना एक-एक हजार टेस्ट करने वाली चार नई प्रयोगशालाएं स्थापित की जा रही हैं। अमृतसर सहित राज्य में कोरोना के बढ़ रहे मामलों के संबंध में सोनी ने कहा कि लॉकडाउन खुलने के कारण लोगों की आवजाही बढ़ी है जिसके कारण यह केस सामने आए हैं। उन्होने कहा कि शनिवार और रविवार को लॉकडाउन जारी रहेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News