इंतजार खत्म, कुछ ही घंटों में जालंधर पहुंच रही है Corona Vaccine

punjabkesari.in Thursday, Jan 14, 2021 - 11:52 AM (IST)

जालंधर(रत्ता): पिछले कई दिनों से लोगों को आज कोरोना वैक्सीन का इंतजार था। अब उनके इंतजार की घड़ियां खत्म हो गई है तथा कुछ ही घंटों में कोरोना वैक्सीन कड़ी सुरक्षा के बीच जालंघर पहुंच रही है। 

विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य विभाग की विशेष वैन पुलिस की गाड़ी के साथ चंडीगढ़ पहुंच गई है, जहां से वह कोरोना की वैक्सीन लेकर कुछ ही घंटों में जालंधर पहुंच गई है। उल्लेखनीय है कि सरकार ने पहले कोरोना वैक्सीन वितरण के लिए होशियारपुर, अमृतसर व बठिंडा में सैंटर बनाए थे लेकिन अंतिम क्षणों में लिए गए निर्णय के मुताबिक अब पूरे राज्य में कोरोना की वैक्सीन चंडीगढ़ से ही सप्लाई की जाएगी। पंजाब में 110 जगहों पर 16 जनवरी को वैक्सीन की पहली डोज लगाई जाएगी, जिसमें पंजाब भर के 1.45 लाख हैल्थ वर्कर नें से करीब 20 हजार वैक्सीन लगेगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News