कोरोना वायरस के चलते ग्रोसरी स्टोरों पर लगने लगी भीड़

punjabkesari.in Friday, Mar 20, 2020 - 09:45 AM (IST)

जालंधर(बुलंद) कोरोना वायरस ने लोगों में डर का माहौल पैदा कर दिया है। कोरोना से भयभीत होकर समाज का हर वर्ग अपने स्तर पर  उससे बचने के उपाय ढूंढ रहा है।

इसी बीच आने वाले दिनों मे कहीं सारे शहरों में पक्के तौर पर कफ्र्यू न लग जाए इसके लिए लोग अपने घरों में सब्जियां व राशन भरने में लगे हुए हैं। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को ‘जनता कफ्र्यू’ लगाने का ऐलान किया है। ऐसे में लोग और भी भयभीत हो गए हैं। लोगों में डर है कि शायद आने वाले दिनों में वे घरों में ही कैद न हो जाएं। ऐसे में शहर की राशन की दुकानों और बड़े ग्रोसरी स्टोर्स में लोगों का तांता लगा हुआ है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Related News