कैप्टन का ऐलान, भाई निर्मल सिंह खालसा के नाम पर बनेगी लौहिया ITI

punjabkesari.in Monday, Apr 20, 2020 - 10:09 AM (IST)

अमृतसर(नीरज): श्री हरिमन्दिर साहिब के पूर्व हजूरी रागी भाई निर्मल सिंह खालसा की कोरोना से हुई अकस्मात मौत पर दुख प्रकट करते हुए मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने लोहिया (शाहकोट) जो भाई खालसा का गांव वहां बन रहे आई.टी.आई.का नाम भाई निर्मल सिंह खालसा के नाम पर रखने का ऐलान किया है।

जानकारी के अनुसार रविवार को गुरुद्वारा बिबेकसर में एस.जी.पी.सी. की तरफ से भाई खालसा नमित रखवाए गए आखंड पाठ साहिब के भोग के अवसर पर मुख्यमंत्री को शोक संदेश लेकर पहुंचे अमृतसर के एस.डी.एम. वन विकास हीरा व कांग्रेस जाला देहाती के प्रधान भगवंतपाल सिंह सच्चर ने यह शोक संदेश परिवार तक पहुंचाया। मुख्यमंत्री ने अपने संदेश में लिखा है कि श्री गुरु रामदास जी केदर के अनन्यसेवक, बचपन से ही गुरमति शब्दों में प्रवीण व गुरमति के सारे रागों के ज्ञानी पदमश्री भाई निर्मल खालसा जी की अकस्मात मौत से मुझे गहरा दुख हुआ है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Related News