पंजाब की जेलों को लेकर हो गया बड़ा ऐलान, उठाया गया ये कदम

punjabkesari.in Saturday, May 17, 2025 - 02:54 PM (IST)

रूपनगर (विजय): राज्य की जेलों को और अधिक सुरक्षित बनाने के लिए आर्टिफिशियल इंटैलिजैंस (ए.आई.) वाले अत्याधुनिक सी.सी.टी.वी. कैमरे लगाए जा रहे हैं ताकि जेल में नशा बेचते या सप्लाई करते पकड़े जाने पर सख्त कार्रवाई की जा सके। ये शब्द पंजाब के जेल मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने रूपनगर जेल की औचक जांच के अवसर पर व्यक्त किए।

इस दौरान उन्होंने जेल की बारीकी से जांच की, कैदियों की समस्याएं सुनीं और उनसे जेल के अस्पताल में दी जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं, परोसे जा रहे खाने आदि के बारे में विस्तार से जानकारी ली। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार राज्य की जेलों में बंद कैदियों को सुधारने और उन्हें अच्छा नागरिक बनाने की दिशा में लगातार काम कर रही है।

लालजीत सिंह भुल्लर ने कहा कि राज्य की जेलों में मोबाइल फोन के अवैध प्रयोग और आपराधिक तत्वों की नापाक गतिविधियों को रोकने के लिए सख्त कदम उठाए गए हैं और पंजाब की जेलों को नवीनतम सुरक्षा उपकरणों से लैस करना भी उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा उन्होंने जेल अधिकारियों को पूरी निष्ठा से अपनी ड्यूटी निभाने के लिए कहा और उन्हें नशीले पदार्थों, मोबाइल फोन और किसी भी अन्य आपत्तिजनक सामग्री पर पूरी तरह से नियंत्रण रखने के निर्देश दिए।

उन्होंने अन्य अधिकारियों को भी चेतावनी दी कि वे अपनी ड्यूटी और जिम्मेदारियों को ईमानदारी और लगन से निभाएं और अगर कोई भी अपनी ड्यूटी के दौरान वादाखिलाफी करता है तो उस अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और उसे नौकरी से निलंबित कर दिया जाएगा और कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। इस अवसर पर जेल अधीक्षक मनजीत सिंह टिवाना, डी.एस.पी. कंवर बी.पी. सिंह, डी.एस.पी. राहुल ग्रोवर, डी.एस.पी. (सुरक्षा) भूपिंदर सिंह, डी.एस.पी. राजपाल सिंह गिल और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News