नवांशहर में कोरोना 16 नए मामले मिलने से आंकड़ा पहुंचा 443

punjabkesari.in Friday, Aug 14, 2020 - 07:56 PM (IST)

नवांशहर (त्रिपाठी): नवांशहर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का कहर लगातार जारी है। नवांशहर में 16 कोरोना पॉजिटिव नए मरीज आने से जिले में पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़ कर 443 हो गया है। सिविल सर्जन डा. राजिन्द्र प्रसाद भाटिया ने जानकारी देते हुए बताया कि नवांशहर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की गिनती बढ़ कर 443 हो गई है हालांकि इसमें से 312 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। 

डा. भाटिया ने बताया कि हकीमपुर, दुर्गापुर, जैनपुर, जगतपुर तथा खमाचो में 1-1, चाहल खुर्द में 2 के अतिरिक्त नवांशहर के मोहल्ला पीरावाली गली, दीप सिंह नगर, मोहल्ला सोढिया तथा लडोईया मोहल्ला में 1-1, भुच्चार मोहल्ला के 3 सहित कुल 8 मरीज नवांशहर से डिटैक्ट हुए हैं।

डा. भाटिया ने बताया कि अब तक जिले में कुल 19303 व्यक्तियों के कोरोना सैंपल लिए गए हैं जिसमें 146 की रिपोर्ट अवेटिड है, 443 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं जबकि 18,714 व्यक्तियों के सैंपल नैगेटिव पाए गए हैं। डा. भाटिया ने बताया कि जिले में पॉजिटिव मिले 443 मरीजों में से 312 रिकवर हो चुके हैं, 7 की मौत हुई है जबकि 131 एक्टिव मरीज हैं। डा. भाटिया ने बताया कि जिले में 44 व्यक्तियों को होम क्वारंटाइन तथा 40 को होम आईसोलेट किया गया है। होम क्वारंटाइन तथा होम आईसोलेट किए मरीजों की सेहत विभाग के कर्मचारियों की ओर से घर-घर जाकर जानकारी एकत्रित की जा रही है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News