पटियाला में कोरोना के 3 और नए मामलों की हुई पुष्टि, 296 की रिपोर्ट Negative

punjabkesari.in Friday, May 29, 2020 - 09:36 PM (IST)

पटियालाः कोरोना वायरस के कहर से हर तरफ दहशत का माहौल है। वहीं शहर में कोविड-19 के 3 नए पॉजीटिव केसों की पुष्टि होने से इलाका वासी सहमे हुए हैं। इस संबधी जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डॉ. हरीश मल्होत्रा ने बताया कि बीते दिनों कोविड-19 की जांच संबंधी लैब में भेजे गए सैंपलों में से 296 की रिपोर्ट नैगेटिव आई है और तीन की पॉजीटिव। उन्होंने बताया कि पटियाला सनोर रोड का रहने वाले 57 वर्षीय एक व्यक्ति जोकि बाहरी राज्य से आया था और मोहाली एयरपोर्ट पर उसका सैंपल लिया गया, जो पॉजीटिव पाया गया। 

बीती रात सिविल सर्जन मोहाली ने सिविल सर्जन पटियाला को इसकी सूचना दी। सूचना प्राप्त होने पर तुरंत रैपिड रेस्पोंस टीमों को हरकत में लाते हुए पॉजीटिव केस को राजिंदरा अस्पताल के आईसोलेशन वार्ड में शिफ्ट किया गया। पॉजीटिव व्यक्ति के घरों और आसपास के घरों में स्पे करवाया गया। इसके अलावा ब्लाक हरपालपुर के गांव लंजा का रहने वाले 42 वर्षीय व्यक्ति जो बाहरी राज्य से आया था और गांव हरी माजरा का 18 वर्षीय नौजवान कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं। जिनको राजिंदरा अस्पताल के आईसोलेशन वार्ड में शिफ्ट करवाया गया। उन्होंने बताया कि सेहत विभाग की टीमों द्वारा पॉजीटिव आए व्यक्तियों के संपर्क में आए व्यक्तियों की कोविड-19 संबंधी जांच जारी है। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News