जालंधर में 31 कोरोना पॉजिटिव मामलों की पुष्टि, मिली ये राहत

punjabkesari.in Friday, Jan 15, 2021 - 03:46 PM (IST)

जालंधर (रत्ता): कोरोना महामारी को रोकने के लिए जिले में इसकी वैक्सीन पहुंच चुकी है। हालांकि इस वायरस का प्रकोप कम हो चुका है लेकिन इससे संक्रमित लोगों के पॉजिटिव आने का सिलसिला अभी भी जारी है। इस बीच राहत की बात यह है कि आज जिले में कोरोना से किसी की भी मौत नहीं हुई, जबकि कल यानि वीरवार को जिले में एक मरीज की मौत हुई थी। 

जिले में आज 31 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार आज आए पॉजिटिव रोगियों में कुछ दूसरे जिले के भी हैं। आपको बताते चलें कि सरकार ने पहले कोरोना वैक्सीन वितरण के लिए होशियारपुर, अमृतसर, मोहाली व बठिंडा में सैंटर बनाए थे लेकिन अंतिम क्षणों में लिए गए निर्णय के मुताबिक अब पूरे राज्य में कोरोना की वैक्सीन चंडीगढ़ से ही सप्लाई हो रही है। इसलिए बीते कल चंडीगढ़ से कोरोना की वैक्सीन जालंधर पहुंच गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News