जालंधर में टूटे कोरोना के सारे रिकॉर्ड, 9 की मौत, 355 नए मामले आए सामने
punjabkesari.in Thursday, Sep 17, 2020 - 04:39 PM (IST)

जालंधर (रत्ता): पंजाब में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। आज जालंधर जिले में कोरोना से 9 और लोगों की मौत हो गई, जबकि जिले में 355 नए पॉजिटिव मामलों की पुष्टि भी हुई है।
इस महामारी के चलते प्रशासन की लोगों से यही अपील है कि वह सरकार द्वारा दी गई गाइडलाइंस की पालना करें, सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर रखें और बहुत ज्यादा जरूरत पड़ने पर ही घरों से बाहर निकले और जब निकले तो मुंह पर मास्क अवश्य पहने और थोड़े-थोड़े समय के बाद अपने हाथ साबुन के साथ धोते रहें।