पठानकोट में 8 नए कोरोना पॉजीटिव आने से एक्टिव केसों का आंकड़ा हुआ 36

punjabkesari.in Monday, Jul 13, 2020 - 04:50 PM (IST)

पठानकोट (आदित्य): रविवार देर रात आई 182 लोगों की रिपोर्ट में 2 बच्चों सहित 8 लोग कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं। गौरतलब है कि अमृतसर में इलाज के दौरान कोरोना पॉजीटिव पठानकोट निवासी की मौत हो गई थी। जानकारी देते सिविल सर्जन पठानकोट डॉ. भूपिंदर सिंह ने बताया कि देर रात्री आई रिपोर्ट अनुसार 8 लोग पॉजीटिव पाए गए हैं। उन्होंने बताया कि इनमें से जिस गांधी चौक व्यक्ति की कोरोना से मौत हो गयी थी, उसके संपर्क में आये संत नगर के 3 और लोग पॉजीटिव पाए गए है, इसके अलावा 3 भारत नगर, 1 शाहपुरकंडी डैम के निर्माण में लगी सोमा कंपनी का एक मजदूर और 1 फ्रेंड्स कॉलोनी का रहने वाला है। 

उन्होंने बताया कि इस बीच सोमवार को कशमीरी मोहल्ला सुजानपुर निवासी महिला की आज चिंतपूर्णी मेडीकल कालेज से घर वापसी हुई है। उन्होंने बताया कि सोमवार को 16 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। सिविल सर्जन डा. भुपिंदर सिंह ने बताया कि पठानकोट एयरपोर्ट पर पहुंचने वाले यात्रियों के लगातार सैम्पल लिए जा रहे हैं। इसी कड़ी में सोमवार को पठानकोट एयर पोर्ट पर पंहुचने वाले 27 लोगों के सैंपल लिए गए हैं। उन्होंने कहा कि जिले में अब तक कुल 255 पॉजीटिव मरीज मिले हैं, जिनमें से 213 ठीक होकर अपने घरों को लौट गए हैं, जबकि 8 की मौत हो गई है। उन्होंने कहा कि अब तक पठानकोट में 36 एक्टिव केस हो गए है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News