पठानकोट में 80 लोगों की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव, जिले में मरने वालों की संख्या 65

punjabkesari.in Saturday, Sep 26, 2020 - 07:17 PM (IST)

पठानकोट (आदित्य): शनिवार को जिला पठानकोट में 80 व्यक्तियों की रिपोर्ट सकारात्मक आई। 100 लोगों को बिना किसी लक्षण के पाए जाने पर घर भेजा गया। इसकी बावत जिला उपायुक्त संयम अग्रवाल ने कहा कि आज शनिवार को इलाज के दौरान 3 कोरोना सकारात्मक व्यक्तियों की मृत्यु हो गई थी। इसी तरह, पठानकोट जिले में कोरोनावायरस के कारण मरने वालों की संख्या बढक़र 65 हो गई है।

उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से पूरी तरह मुक्त होने के लिए पठानकोट के लोगों का जागरूक होना बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार का मिशन फतेह तभी पूरा हो सकता है जब लोग जागरूक हों। उन्होंने कहा कि अगर हम स्वास्थ्य विभाग और पंजाब सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करते हैं तो ही पठानकोट जिला कोरोनावायरस मुक्त बनाया जा सकता है। 

उन्होंने कहा कि अब पठानकोट जिले में कोरोना पॉजिटिव के कुल 3388 मामले सामने आए, जिनमें से 2372 लोगों ने पंजाब सरकार की डिस्चार्ज पॉलिसी के तहत कोरोना वायरस रिकवर किया था। उन्होंने कहा कि वर्तमान में पठानकोट जिले में कोरोना पॉजिटिव के 951 मामले सक्रिय है और कोरोना पॉजिटिव के कारण अब तक 65 लोगों की मौत हो चुकी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News