कपूरथला में 1787 लोगों के लिए कोरोना सैंपल, 1 की मौत, 90 पॉजिटिव केस

punjabkesari.in Saturday, Sep 26, 2020 - 10:11 PM (IST)

फगवाड़ा/कपूरथला (जलोटा/महाजन): जिले में जहां कुछ दिनों से कोरोना ने अपनी रफ्तार पकड़ी हुई थी, उस रफ्तार पर स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने ब्रेक लगाने के लिए कमर कस दी है। अब स्वास्थ्य विभाग द्वारा रोजाना हजारों कीं संख्या में लोगों के कोरोना सैंपल लिए जा रहे है, जिससे जल्द ही जिला कपूरथला कोरोना से मुक्त होने की संभावना नजर आने लगी है। शनिवार को जिले भर में स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा 1787 लोगों के सैंपल लिए। वहीं दूसरी ओर शनिवार को 1 कोरोना पीड़ित मरीज की मौत हो गई। मृतक 82 वर्षीय पुरुष निवासी मॉडल टाऊन कपूरथला, जोकि गत दिनों पॉजिटिव पाया गया था और जालंधर के निजी अस्पताल में उपचाराधीन था, लेकिन शनिवार को उसकी मौत हो गई। जिसके बाद कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 133 तक पहुंच गया है। इसके अलावा कोरोना के 90 नए मरीजों की पुष्टि की गई। पॉजिटिव पाए गए मरीजों में से 3 आर.सी.एफ. कपूरथला व 4 मरीज पी.टी.यू से संबंधित है।

पॉजिटिव पाए गए 90 मरीजों में से कपूरथला सब डिवीजन से 39, फगवाड़ा सब डिवीजन से 15, भुलत्थ सब डिवीजन से 12 व सुल्तानपुर लोधी सब डिवीजन से 11 मरीज है। इसके अलावा 1 मरीज ब्यास, 2 मरीज एस.बी.एस. नगर, 4 मरीज जालंधर, 1 मरीज शाहकोट व 1 मरीज मोगा सहित अन्य शामिल है।

डा. राजीव भगत ने बताया कि पहले से उपचाराधीन चल रहे कोरोना मरीजों में से 79 मरीजों के ठीक होने बाद उन्हें घर भेज दिया गया। इसके अलावा शनिवार को 1787 लोगों की सैंपलिंग की गई, जिनमें कपूरथला से 338, फगवाड़ा से 229, भुलत्थ से 178, सुल्तानपुर लोधी से 68, बेगोवाल से 114, ढिलवां से 97, काला संघिया से 225, फत्तूढींगा से 73, पांछटा से 208 व टिब्बा से 257 लोगों की सैंपलिंग की गई। उन्होंने बताया कि कोरोना के कारण अब तक 3270 लोग संक्रमित हो चुके है, जिनमें से 2243 मरीज ठीक हो चुके है। जब कि 657 मरीज एक्टिव चल रहे है।

फगवाड़ा में पॉजिटिव पाए गए लोग
फगवाड़ा सिविल अस्पताल के एस.एम.ओ. डा. कमल किशोर ने बताया कि फगवाड़ा में आज 15 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें मोहल्ला ओहरियां से 1 पुरूष, रंजीत नगर भुल्लाराई रोड से 1 पुरूष, इंडस्ट्रीयल एरिया में स्थित एक फैक्टरी से 2 पुरूष श्रमिक, ई.एस.आई. अस्पताल से 1 महिला, एक मिल की कॉलोनी से 1 पुरूष, शिवपुरी से 1 महिला, हरगोबिन्द नगर से 1 पुरूष, सी.आर.पी.एफ. कॉलोनी 1 पुरूष, सतनामपुरा से 1 महिला, गांव डुमेली 3 महिलाएं, पांशटा से 1 पुरूष, गांव मौली से 1 पुरूष शामिल है। सभी पीड़ितों को स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा आइसोलेट किया जा रहा है ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News