पंजाब में नहीं हो रहा कोरोना गाइडलाइन का पालन, मुख्य सचिव को भेजा लीगल नोटिस

punjabkesari.in Tuesday, May 19, 2020 - 09:57 AM (IST)

चंडीगढ़ (हांडा): पंजाब में सभी जिलों के उपायुक्तों ने आदेश पारित कर 18 मई से सरकारी कार्यालयों में ड्यूटी देने के आदेश जारी किए हैं जिनमें महिलाएं भी शामिल हैं। आदेशों में गर्भवती महिलाओं, 10 वर्ष से कम आयु वाले बच्चों की माताए व ऐसे व्यक्यिों को किसी तरह की छूट नहीं दी गई जो शारीरिक रूप से कोरोना को झेल पाने असमर्थ हैं।

एडवोकेट एच.सी. अरोड़ा ने इस संबंध में पंजाब के मुख्य सचिव को लीगल नोटिस भेजा है। नोटिस में कहा गया है कि कार्यालयों में आने के आदेशों में केंद्र की कोरोना को लेकर जारी गाइडलाइन नंबर-7 की अवहेलना हुई है, जिसमें सुधार किया जाए क्योंकि गर्भवती महिलाओं और 10 वर्ष से कम उम्र वाले बच्चों की माताओं को घर से बाहर निकलने की अनुमति गाइडलाइन में नहीं दी गई है। एडवोकेट एच.सी. अरोड़ा ने कहा कि जल्द जवाब नहीं मिलने की सूरत में वह पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में जनहित याचिका दाखिल करेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News