Girlfriend को कब्र में जिंदा था दफनाया...! अब पंजाबी युवक को ऑस्ट्रेलिया कोर्ट ने सुनाई ये सजा

punjabkesari.in Monday, Aug 07, 2023 - 08:46 AM (IST)

पंजाब डेस्क: प्रेमिका रही युवती को जिंदा दफनाने के मामले में ऑस्ट्रेलिया की सुप्रीम कोर्ट ने दोराहा से सटे गांव बलाला के एक 22 साला युवक तारिक जोत को 22 साल 10 महीने की सजा सुनाई है। तारिक जोत के इस आपराधिक कारनामे से पंजाबियों ही नहीं बल्कि भारतीयों का सिर भी विदेशी धरती पर झुका है।

PunjabKesari
यह भी पता चला है कि गांव बलाला के किसान परिवार से संबंध रखने वाला तारिक जोत 2016 में ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड में सैटल हुआ था। वहां उसके भारतीय मूल की 21 साल की युवती जैस्मिन से प्रेम संबंध बन गए, जब तारिक जोत ने शादी की इच्छा जाहिर की तो युवती ने मना कर दिया। इसे लेकर वह रंजिश रखने लगा था। पता चला है कि तारिक जोत ने जैस्मिन को 5 मार्च 2021 को उत्तर लैम्पटन, जहां जैस्मिन काम करती थी, से किडनैप किया और दक्षिण ऑस्ट्रेलिया से बहुत दूर टेप और रस्सियों से बांधकर जिंदा दफना दिया। आस्ट्रेलिया की सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई के दौरान मिले सी.सी.टी.वी. फुटेज से साबित हो गया कि तारिक जोत ने हत्या से पहले पूरी प्लानिंग की थी और इसके लिए उसने एक स्टोर से सामान खरीदा था। कोर्ट में पेश की गई ऑटोप्सी रिपोर्ट में सामने आया कि जैस्मिन की मौत 6 मार्च 2021 को हो गई थी। वहीं 2017 में तारिक जोत ऑस्ट्रेलिया गया था।

भारत सरकार से मदद की अपील
गांव बलाला के सरपंच जतिंदर सिंह जोगा ने कहा कि तारिक जोत सिंह और उसका परिवार बहुत शरीफ और ईमानदार है, पूरे गांव को यकीन नहीं हो रहा कि तारिक जोत किसी की हत्या कर सकता है। उन्होंने भारत सरकार से अपील की कि ऑस्ट्रेलिया सरकार से बातचीत की जाए। वहां तारिक जोत की सजा को लेकर कोई अपील की जाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News