पूर्व मंत्री भारत भूषण आशु को अदालत ने भेजा इतने दिनों के रिमांड पर

punjabkesari.in Tuesday, Oct 11, 2022 - 10:01 PM (IST)

चंडीगढ़ : पूर्व मंत्री भारत भूषण आशु को अदालत ने एक बार फिर रिमांड पर भेजा है। मिली जानकारी के अनुसार जिला शहीद भगत सिंह (एस.बी.एस.) नगर की अदालत ने आज पंजाब विजीलैंस ब्यूरो की अपील पर खरीद एजेंसियों और खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग से सम्बन्धित अधिकारियों/कर्मचारियों के साथ मिलीभुगत के जरिए ठेकेदारों को अनाज मंडियों के लिए लेबर कारटेज और ट्रांसपोर्ट टैंडरों की अलॉटमैंट में हुई धोखाधड़ी के आरोपों  की अगली जांच के लिए पूर्व मंत्री भारत भूषण आशु को 14 अक्तूबर तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।  

इस सम्बन्धी जानकारी देते हुए विजीलैंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि ब्यूरो ने एस.बी.एस. नगर की अनाज मंडियों में लेबर और ट्रांसपोर्टेशन के टैंडरों में हुए बड़े घोटालों की जांच करने के उपरांत दोषी ठेकेदार तेलू राम, यशपाल और अजयपाल (दोनों भाई) निवासी गांव उधनवाल, तहसील बलाचौर के खिलाफ धारा 420, 409, 467, 468, 471, 120-बी और भ्रष्टाचार रोकथाम कानून की धारा 7, 8, 12, 13 (2) के अंतर्गत थाना विजीलैंस ब्यूरो, जालंधर में मुकदमा नं. 18 तारीख 22-09-2022 के अंतर्गत केस दर्ज किया हुआ है।  

अधिक जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि मुख्य आरोपी तेलू राम ठेकेदार ने विजीलैंस ब्यूरो को बताया कि उसने अपने गांव के रहने वाले यशपाल और अजयपाल की डीएफएससी राकेश भास्कर के साथ मुलाकात कराने में मदद की, जिन्होंने बाद में पूर्व मंत्री आशू के द्वारा टैंडर भी प्राप्त किए थे। तेलू राम ने अपनी डायरी में बहुत सी ऐंट्रियां और लेखा-जोखा किया हुआ था, जो पहले ही विजीलैंस द्वारा जब्त कर लिया गया है, जिसके आधार पर विजीलैंस ब्यूरो ने उपरोक्त मुलजिमों और अन्यों को इस मामले में शामिल किया है।  

 उन्होंने बताया कि तफ्तीश के दौरान उपरोक्त सभी दोषियों के आपसी सम्बन्ध सामने आए हैं, जिसके अंतर्गत दोषी पूर्व मंत्री को मुकदमे में शामिल करके अदालत से उनका प्रोडक्शन वॉरंट लिया गया है। पुलिस रिमांड के दौरान उक्त मंत्री से उनके कार्यकाल के दौरान हुए भ्रष्टाचार सम्बन्धी पूछताछ की जायेगी, जिससे अहम खुलासे होने की उम्मीद है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News