गाय की एंटीबॉडी से खत्म होगा कोरोना, अमरीकी कपंनी ने खोजा नया इलाज

punjabkesari.in Tuesday, Jun 09, 2020 - 02:43 PM (IST)

वाशिंगटनः अमरीका की एक बॉयौटैक कंपनी ने गाय की एंटीबॉडी से कोरोना को खत्म करने का नया इलाज खोजा है। कंपनी सैब बायोथेराप्यूटिक्स ने दावा किया है कि जैनेटिकली मॉडीफाइड गायों के शरीर से एंटीबॉडी निकाल कर उनसे कोरोना वायरस को खत्म करने की दवा बनाई जा सकती है। कंपनी जल्द ही इसका क्लीनिकल ट्रायल शुरू करने वाली है।

जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी में संक्रामक बीमारियों के फिजिशियन अमेश अदाल्जा ने कहा कि यह दावा बेहद सकारात्नमक भरोसा देने वाला और आशाजनक है। उन्होंने कहा कि हमें कोरोना वायरस को हराने के लिए ऐसे विभिन्न हथियारों की जरूरत पड़ेगी। आमतौर पर वैज्ञानिक एंटीबॉडीज की जांच पड़ताल प्रयोगशालाओं में कल्चर की गई कोशिकाओं या फिर तंबाकू के पौधे पर करती है लेकिन बायोथेराप्यूटिक्स 20 साल से गायों के खुरों में एंटीबॉडीज को डेवलप कर रही है। कंपनी गायों में जैनेटिक बदलाव करती है ताकि उनके इम्यून सैल्स (प्रतिरोधक कोशिकाएं) और ज्यादा विकसित हो सकें। खतरनाक बीमारियों से लड़ सकें। साथ ही ये गाय ज्यादा मात्रा में एंटीबॉडीज बनाती हैं जिनका उपयोग इंसानों को ठीक करने में किया जा सकता है। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News