बठिंडा में बारिश का कहर गौशाला का लैंटर गिरने से 38 गऊओं की मौत

punjabkesari.in Tuesday, Jul 16, 2019 - 09:58 AM (IST)

भगता भाई(ढिल्लों): शहर में संत महेश मुनि जी बोरे वाले द्वारा चलाई गई गौशाला की शैड का लैंटर रात डेढ़ बजे भारी बारिश कारण गिर गया जिससे बारिश से बचने के लिए शैड नीचे बैठी गऊ नीचे दब गई, जिन्हें निकालने के लिए गांव में सुबह होते ही मुनियादी करवाई गई और बड़ी गिनती में लोग गौशाला में पहुंचे। 
PunjabKesari

मौके डी.सी. बठिंडा, तहसीलदार रामपुरा, नायब तहसीलदार, कानूनगो, पटवारी व डाक्टरों की टीम के अलावा स्थानीय थाने के एस.एच.ओ. राजिंद्र कुमार पुलिस पार्टी समेत पहुंचे हुए थे। गौशाला के अध्यक्ष जरनैल सिंह ने बताया कि सुबह होते ही लोगों ने बड़ी गिनती में गौशाला में पहुंचकर बचाव कार्य शुरू कर दिए जो करीब दोपहर तक चलने उपरांत 38 गऊओं के मरे होने की खबर है और लगभग 32 गऊ एं जख्मी हैं जो प्राथमिक सहायता के बाद विभिन्न गौशालाओं में भेज दी हैं। इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे पूर्व कैबिनेट मंत्री पंजाब सरकार सिकंदर सिंह मलूका ने इस घटना पर दुख सांझा किया और गौशला के लिए अपने निजी कोष में से गौशाला के अध्यक्ष जरनैल सिंह को 25000 रुपए दिए व  संगत को भी अपील की वह भी अपनी इच्छा अनुसार जरूर मदद में योगदान दें। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Related News