पंजाब के किसानों के लिए गुड न्यूज, गेहूं मंडी ले जाने के लिए इस तरह बनाएं ई-पास

punjabkesari.in Sunday, Apr 12, 2020 - 09:10 AM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब में जल्द ही गेहूं की खरीद शुरू होने जा रही है। इसलिए आप ई-पास एक एप के जरिए भी बनवा सकते हैं। वहीं पंजाब मंडी बोर्ड ने कोविड-19 के संकट के मद्देनजर सुरक्षित और निर्विघ्न गेहूं की खरीद को यकीनी बनाने के लिए कंट्रोल रूम स्थापित कर दिए हैं।

खरीद बारे जानकारी प्राप्त करने और ई-पास लेने के लिए आप पंजाब मंडी बोर्ड की ई-पी.एम.बी. (E-PMB) एप भी डाउनलोड कर सकते हैं। ई-पी.एम.बी. पर जाकर आपको पास बनाने के लिए उस व्यक्ति का नाम और मोबाइल नंबर भरना होगा, जो गेहूं मंडी लेकर जाएगा।

गेहूं की खरीद से जुड़े किसी भी मसले की सहायता और हल के लिए प्रत्येक जिले के लिए अलग फोन नंबर दिए गए हैं।

PunjabKesari, Create an e-pass like this for carrying wheat mandi

गेहूं की निर्विघ्न खरीद को यकीनी बनाने के लिए मंडी बोर्ड और राज्य की खरीद एजेंसियोँ के सेवामुक्त कर्मचारियों को भी वापस बुलाया जा रहा है और राज्य की चार खरीद एजेंसियों के समर्पित स्टाफ को खरीद प्रक्रिया की निगरानी के लिए रखा गया है। 2-3 खरीद केन्द्रों की निगरानी के लिए एक इंस्पेक्टर होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Sunita sarangal

Related News