जमीनी विवाद में युवा लड़की की हुई थी मौत,अकालियों का धरना जारी

punjabkesari.in Friday, May 11, 2018 - 03:20 PM (IST)

गुरुहरसहाय(आंवला): गत दिवस गांव फतेहगढ़ गहरी में जमीनी विवाद को लेकर हुई युवा लड़की की हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार करवाने के लिए शिरोमणि अकाली दल (ब) की अध्यक्षता में  थाना के नजदीक चौक पर रोष धरना आज भी जारी है। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने हलका विधायक एवं कैबिनेट मंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की।  प्रदर्शनकारियों को सम्बोधित करते कहा कि गांव गहरी में जमीन को लेकर खूनी झड़प में एक लड़की लक्ष्मी कौर की गोली लगने से मौत हुई थी। पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार तो कर लिया है, परंतु जब तक सभी आरोपी गिरफ्तार नहीं होते और थाना प्रभारी व डी.एस.पी. सस्पैंड नहीं होते, तब तक वे न तो धरना उठाएंगे और न ही शव का संस्कार करेंगे।  
PunjabKesari

ये है मामला

थाना गुरुहरसहाय के सहायक इंस्पैक्टर भूपिन्द्र सिंह ने बताया कि पुलिस को दिए बयान में शिकायतकर्ता अजीत सिंह पुत्र कपूर सिंह निवासी फतेहगढ़ गहरी ने बताया कि उसे 2 कनाल 4 मरले जमीन बलवंत सिंह ने ठेके पर दी थी, लेकिन आरोपी गुरप्रीत सिंह पुत्र अरुड़ सिंह ने उक्त जमीन धोखे से अपने नाम करवा ली और लोन भी ले लिया। पीड़ित ने बताया कि आरोपी गुरप्रीत सिंह गत दिवस मंगल सिंह पुत्र बलवीर सिंह, सतनाम सिंह पुत्र बूटा सिंह, पिपल सिंह पुत्र सज्जन सिंह, जगतार सिंह पुत्र दलीप, अरुड़ सिंह पुत्र बहाल सिंह, भूपिन्द्र सिंह पुत्र सतनाम सिंह, सुखमंदर सिंह पुत्र सतनाम सिंह, शमिन्द्र सिंह पुत्र सतनाम सिंह, जोगिन्द्र सिंह पुत्र जगतार सिंह निवासी फतेहगढ़ गहरी, सुक्खा सिंह निवासी करकंदी व इंद्रजीत सिंह निवासी लंबी ढाब एवं अन्य 60-70 लोगों के साथ गाडिय़ों में सवार होकर आए और बाद में जमीन को जोतना शुरू कर दिया। इस दौरान आरोपी गुरप्रीत सिंह ने अपनी दस्ती राइफल का फायर किया जोकि उसकी भतीजी लक्ष्मी देवी पुत्री मलकीत सिंह को लगा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके अलावा सतनाम सिंह ने मार देने की नीयत से फायर तेज सिंह पुत्र मिट्ठू सिंह की तरफ चलाया, जोकि उसे लगा और वह जख्मी होकर गिर गया।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News