माइनिंग माफिया के हौसले बुलंद : सरपंच पर चलाई गोलियां, भागकर बचाई जान

punjabkesari.in Thursday, May 24, 2018 - 12:38 PM (IST)

नंगल/भलाण(राजवीर): पंजाब में माइनिंग माफिया के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि माफिया के लोग किसी की जान लेने में भी गुरेज नहीं क रहे हैं। आज तहसील नंगल के गांव भलाण के सरपंच पर माइङ्क्षनग माफिया ने गोलियों चलाकर उन्हें जान से मारने की कोशिश की है। हालांकि हमलावर गोलियां चलने के बाद फरार हो गए। इस मामले ने पुलिस की कार्यप्रणाली की पोल भी खोल दी है। 


जानकारी के अनुसार बीती रात नंगल के गांव भलाण में सरपंच अमनदीप शर्मा संजू पर अवैध माइङ्क्षनग करने वालों को स्वां नदी में अवैध माइनिंग करने पर रोक दिया। इस पर माफिया के लोग इतने उग्र हो गए कि उन्होंने सरपंच पर ही गोलियां चला दीं। वह किसी 


तरह से वहां जान बचाकर भागने में कामयाब रहे।  सरपंच ने बताया कि इस संबंध में उनकी ओर से डी.सी. रूपनगर एवं एस.एस.पी. रूपनगर को सूचित किया जा चुका है और एस.एच.ओ. नंगल के पास लिखित शिकायत दर्ज करवाई जा रही है। वहीं डी.सी. ने भी मामले का संज्ञान लेकर जांच के आदेश दिए हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News