डी.ए.पी. खाद की जमाखोरी व कालाबाजारी को लेकर बड़ी कार्रवाई, केस दर्ज

punjabkesari.in Monday, Nov 15, 2021 - 07:45 PM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब किसानों को डी.ए.पी. खाद किल्लत महसूस हो रही है। वहीं कई कम्पनियां जमा की हुई डी.ए.पी. खाद को महंगे दामों पर बेच रही है। इसी के चलते पंजाब के कृषि विभाग द्वारा डी.ए.पी. खाद की जमाखोरी व कालाबाजारी को लेकर कुछ कम्पनियों पर बड़ी कार्रवाई की गई है। डी.ए.पी. की अधिक कीमत वसूलने और औद्योगिक उद्देश्यों के लिए सब्सिडी वाले यूरिया का उपयोग पर राज्य की 12 कम्पनियों के खिलाफ केस दर्ज दर्ज किया गया है। 

कृषि मंत्री रणदीप सिंह नाभा ने बताया कि ज्यादा कीमत वसूलने वालों में मैसर्ज मंड खाद स्टोर, गांव दकोहा ब्लाक श्री हरगोबिंदपुर साहिब, मैसर्ज सिद्धू खेती स्टोर गांव दकोहा ब्लाक श्री हरगोबिंदपुर साहिब (दोनों गुरसदासपुर) मैसर्ज रणजीत पैस्टीसाइड्ज, गांव संगोवाल ब्लाक नकोदर, मैसर्ज राम मूर्ति गुप्ता एंड संज फिल्लौर ( दोनों जालंधर), मैसर्ज थूहा पैस्टीसाईड्ज़ एंड सीड स्टोर, ज़ीरकपुर (एस.ए.एस. नगर), मैसर्ज चुघ्घ खाद भंडार, जलालाबाद, मैसर्ज चुघ्घ ट्रेडिंग कंपनी, जलालाबाद, मैसर्ज चुघ्घ खाद स्टोर, जलालाबाद, मैसर्ज भाटा को-ऑपरेटिव फ़्रूट एंड वैजीटेबल प्रोसेसिंग सभा, जलालाबाद और मैसर्ज अजय ट्रेडिंग कंपनी, जलालाबाद, मैसर्ज विकट्री बायोटैक प्राईवेट लिमिटेड, ब्लॉक सरदूलगढ़ (मानसा),  मैसर्ज जिन्दल एजेंसी गिद्दड़बाहा (श्री मुक्तसर साहिब) विरुद्ध शिकंजा कसा है। उक्त कम्पनियों के लाइसेंस रद्द करने व कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं। 
 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sunita sarangal

Recommended News

Related News