अहम खबर: LPG Cylinder लेने से पहले करना होगा ये काम, नहीं तो...
punjabkesari.in Tuesday, Oct 01, 2024 - 02:49 PM (IST)
लुधियाना: घरेलू गैस की कालाबाजारी को रोकने के लिए केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय ने बड़ी कार्रवाई की है, जिसके तहत अब उपभोक्ता बिना डीएसी कोड के घरेलू गैस सिलेंडर की डिलीवरी नहीं ले पाएंगे, जिससे नकली घरेलू गैस कनेक्शन का पर्दाफाश किया जाएगा।
दरअसल, इंडेन गैस कंपनी द्वारा जारी किए गए टोल फ्री नंबरों पर एक पिन कोड नंबर और डी.ए.सी. कोड मोबाइल फोन जरिए गैस सिलेंडर की बुकिंग के लिए उपभोक्ताओं को भेजा जाएगा जिसे पहले संबंधित एजेंसी के डिलीवरी मैन को देना होगा। इसके बिना डिलीवरीमैन द्वारा संबंधित उपभोक्ता को गैस सिलेंडर की आपूर्ति नहीं की जाएगी। डिलीवरीमैन को उक्त डी.ए.सी. कोड देने के बाद गैस कंपनी के रिकॉर्ड में यह अपने आप आ जाएगा कि डिलीवरीमैन ने सही उपभोक्ता तक गैस सिलेंडर पहुंचाया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here