इंसानियत शर्मसार, डेयरी संचालक ने बेजुबान जानवर पर ढाया कहर
punjabkesari.in Sunday, Feb 25, 2024 - 04:07 PM (IST)

लुधियाना : लुधियाना से इंसानियत शर्मसार कर देने वाली खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार गत रात ताजपुर रोड पर पर एक डेयरी संचालक ने बछड़े को खंबे से बांध दिया और इस दौरान उस बछड़े को कुत्ते नोचते रहे। बताया जा रहा है कि कुत्ते उस बछड़े को खा रहे थे कि आवाजें सुन इलाके के लोग वहां पहुंचे और उन्होंने बछड़े को बचाया। मौके पर पहुंचे लोगों ने डेयरी मालिक को बुलाया और उसके घर का दरवाजा तक खटखटाया पर वह नहीं आया।
इसके बाद लोगों ने बछड़े को अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है। वहीं लोगों ने आरोप लगाए हैं कि उक्त डेयरी संचालक ने ठंड में पिछले कई दिनों से बछड़े को बाहर बांधा हुआ है। वहीं जब उसे कुत्ते नोच रहे थे तो भी नहीं बचाया। इस मामले की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने डेयरी के एक कर्मचारी को हिरासत में ले लिया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here