दल खालसा सोशल डिस्टैंसिंग के साथ निकालेगा घल्लुघारा पर मार्च

punjabkesari.in Wednesday, May 27, 2020 - 12:43 PM (IST)

अमृतसर(ममता): दल खालसा की ओर से हर साल की तरह 6 जून को घल्लुघारा मार्च सोशल डिस्टैंसिंग के साथ निकाला जाएगा। इस बारे दल खालसा नेता कंवरपाल सिंह बिट्टू ने बताया कि इस संबंध में हरपाल सिंह चीमा की अध्यक्षता में हुई मीटिंग दौरान यह निर्णय लिया गया।

उन्होंने बताया कि मार्च करोना वायरस संबंधी जारी आदेशों को ध्यान में रखकर निकाला जाएगा व श्री अकाल तख्त साहिब पर पहुंचकर शहीदों के लिए अरदास की जाएगी। 1 जून से लाकडाऊन की हिदायतों को देखते हुए 6 जून को मनाए जा रहे घल्लुघारे की रणनीति बारे फिर से विचार-विमर्श किया जाएगा।

केंद्र की भाजपा सरकार की ओर से एक ओर लाकडाऊन के चलते लोगों को घरों में रहने की अपील की जा रही है, वहीं सरकारें दूसरे ओर जामिया यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों को घरों से उठा कर पर्चे कर रही है, जो कि बहुत ही निंदनीय है। उन्होंने प्रशासन को यह भरोसा दिया कि लाकडाऊन के निर्देशों और सरकार के आदेशों का पालन करते हुए यह मार्च निकाला जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News