पंजाबियों के लिए बढ़ा और खतरा! Bhakra Dam से छोड़ा गया पानी

punjabkesari.in Tuesday, Aug 26, 2025 - 11:30 AM (IST)

नंगल: हिमाचल के ऊपरी क्षेत्रों में भारी बारिश के कारण भाखड़ा डैम की गोविंद सागर झील में पानी का बहाव लगातार बढ़ रहा है। सोमवार शाम 6 बजे तक भाखड़ा डैम का जलस्तर 1669.98 फीट दर्ज किया गया और पानी के बहाव में भारी वृद्धि दर्ज की गई।

सोमवार शाम को गोविंद सागर झील में 87,795 क्यूसेक पानी दर्ज किया गया और डैम से टरबाइनों व फ्लड गेटों के माध्यम से नंगल डैम झील में करीब 40,828 क्यूसेक पानी छोड़ा गया। भाखड़ा डैम की जलस्तर क्षमता 1680 फीट तक है और अब पानी का स्तर खतरे के निशान से केवल 10 फीट दूर है।

नंगल हाइडल नहर में 12,350 क्यूसेक, श्री आनंदपुर साहिब हाइडल नहर में 10,150 क्यूसेक पानी छोड़ने के अलावा नंगल डैम से सतलुज नदी में 21,150 क्यूसेक पानी छोड़ा गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News