खतरनाक Gan''gsters हथियारों सहित गिरफ्तार, हो सकते हैं अहम खुलासे

punjabkesari.in Friday, Dec 06, 2024 - 02:45 PM (IST)

श्री मुक्तसर साहिब : एस.एस.पी. तुषार गुप्ता के दिशा निर्देश में जिला श्री मुक्तसर साहिब में क्रीमीनल व्यक्तियों/गैंगस्टरों के खिलाफ शुरु की मुहिम को उस समय समर्थन मिला जब ए.ए.आई.जी. अवनीत कौर सिद्धू काऊंटर इंटेलीजैंस बठिंडा जोन, मनमीत सिंह ढिल्लो पी.पी.ए. कप्तान पुलिस (इन्नवैस्टीगैशन) श्री मुक्तसर साहिब। इसके अतिरिक्त रमनप्रीत सिंह गिल पी.पी.ए., उप कप्तान पुलिस (इन्नवैस्टीगैशन) श्री मुक्तसर साहिब की अध्यक्षता में श्री मुक्तसर साहिब पुलिस व काऊंटर इंटेलीजैंस श्री मुक्तसर साहिब (बठिंडा जोन) द्वारा सांझे ऑप्रेशन दौरान बंबीहा ग्रुप के 4 गुर्गों को सहित एक पिस्तौल .30 बोर, 4 जिंदा रोंद व एक देसी कट्टा हथियारों के काबू किया।

मनमीत सिंह ढिल्लो कप्तान पुलिस (इन्नवैस्टीगैशन) श्री मुक्तसर साहिब ने बताया कि 2 दिसम्बर को चैकिंग के संबंध में पुलिस पार्टी को सूचना मिलने पर असला एक्ट के तहत थाना सिटी श्री मुक्तसर साहिब में गुरजीवन सिंह उर्फ जीवन, मनिंदर सिंह उर्फ मनी, और सुरिंदर सिंह को सहित एक पिस्तौल देसी .30 बोर, 4 जिंदा राउंड और 2 मोबाइल फोनों सहित मलोट रोड श्री मुक्तसर साहिब से गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि 29-30 नवम्बर की रात्रि को पटियाला में किसी व्यक्ति के घर के गेट पर फायरिंग हमारे साथी सुखप्रीत सिंह उर्फ शैपी वासी डबवाली जिला सिरसा के कहने पर की है। काऊंटर इंटेलीजैंस श्री मुक्तसर साहिब व सी.आई.ए. स्टाफ श्री मुक्तसर साहिब की विभिन्न टीमों ने इंटेलीजैंस व टैक्नीकल सैल की मदद से मुख्य आरोपी सुखप्रीत सिंह उर्फ शैपी वासी डबवाली को 4 दिसम्बर को प्योरी रेलवे फाटक गिद्दड़बाहा से सहित एक मोबाइल फोन के गिरफ्तार किया गया है जिससे फर्द इंकसाफ के जरिए एक कट्टा बरामद किया गया। 

सुखप्रीत सिंह उर्फ शैपी की पूछताछ दौरान यह बात भी सामने आई कि सुखप्रीत सिंह उर्फ शैपी पर पहले भी कत्ल व लड़ाई के मामले थाना डवबाली में दर्ज है। सुखप्रीत सिंह उर्फ शैपी ने अपनी पूछताछ दौरान बताया कि पटियाला शहर में जो फायरिंग हमने की है वह जस्स बहबल कलां जो अब विदेश में रहता है के कहने पर की है जिन्हें माननीय अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड प्राप्त किया गया है व गहराई से पूछताछ करके आगामी तफतीश अमल में लाई जाएगी जिन द्वारा की गई ओर भी वारदातों संबंधी अहम खुलासें होने की संभावना है।

 अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News