Punjab : पुलिस ने चोर गिरोह का किया पर्दाफाश, 8 आरोपी गिरफ्तार

punjabkesari.in Saturday, Aug 23, 2025 - 04:30 PM (IST)

फरीदकोट (राजन) : फरीदकोट पुलिस ने दुकानों के शटर तोड़कर चोरी करने वाले एक बड़े गिरोह के 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह जानकारी फरीदकोट के एसपी (स्थानीय) मनविंदर बीर सिंह ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दी। जानकारी के अनुसार 19 और 20 अगस्त की रात को फरीदकोट के सेठिया वाला मोहल्ला में दो दुकानों के शटर तोड़कर चोरों के एक अज्ञात गिरोह ने अंदर रखा सामान और नकदी चुरा ली थी । शेख फरीद मेडिकल स्टोर से एक इन्वर्टर, बैटरी, डीवीआर, एक आईफोन और नकदी चोरी की गई। गणपति प्रॉपर्टी एडवाइजर से एक एलईडी और नकदी चोरी की गई। इस संबंध में थाना सिटी फरीदकोट में मुकदमा दर्ज किया गया था। 

उन्होंने बताया कि पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए डीएसपी तरलोचन सिंह की देखरेख में थाना सिटी फरीदकोट और सीआईए स्टाफ फरीदकोट की विशेष पुलिस टीमों का गठन किया जिसके आधार पर तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस टीमों ने छापेमारी शुरू कर दी और इस गिरोह के पांच सदस्यों विलियम, जोरा बाबा, युवराज सिंह, अर्शदीप सिंह और शिवम को 22 अगस्त की रात को दाना मंडी फरीदकोट से उस समय एक स्कॉर्पियो गाड़ी सहित गिरफ्तार कर लिया, जब वे एक स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार होकर चोरी की योजना बना रहे थे। इसके साथ ही गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के आधार पर उनके तीन अन्य साथियों आकाश, अमरीक सिंह और लवप्रीत सिंह को फरीदकोट से फिरोजपुर रोड सुआ पुल के पास एक इनोवा गाड़ी सहित गिरफ्तार किया गया।

उन्होंने बताया कि इनमें गिरफ्तार व्यक्ति अमरीक सिंह है, जो कबाड़ हो चुके वाहनों को नष्ट करने का काम करता है जिसके द्वारा कबाड़ में आई गाड़ियां चोरी करने के लिए इस गिरोह को मुहैया करवाई जाती थीं और घटना को अंजाम देने के बाद उन्हें वापस कर दिया जाता था। उन्होंने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि यह गिरोह शहर में और भी चोरियां करने की योजना बना रहा था, जिसे पुलिस ने नाकाम कर दिया है। इसके अलावा, पुलिस टीमों ने इनके पास से 19 और 20 अगस्त की रात को दुकान से चोरी किया गया सामान, एक इनोवा कार और चोरी के दौरान इस्तेमाल किए गए धारदार हथियार भी बरामद किए हैं। पूछताछ के दौरान यह भी पता चला है कि इस गिरोह के सदस्यों ने विभिन्न जिलों में चोरियां की हैं और इनके खिलाफ विभिन्न जिलों में चोरी, डकैती की तैयारी, आर्म्स एक्ट और अन्य संगीन धाराओं के तहत कई मामले दर्ज हैं। आरोपियों को माननीय अदालत में पेश कर रिमांड हासिल किया जा रहा है। रिमांड हासिल करने के बाद आरोपियों से आगे की पूछताछ की जाएगी ताकि पता चल सके कि उनके साथ इस वारदात में और कौन-कौन शामिल था और वे चोरी का सामान कहां बेचते थे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News