दिन में छाया अंधेरा, राहत बनकर बरसे मेघा: तापमान में 6 डिग्री की बड़ी गिरावट

punjabkesari.in Saturday, Jul 13, 2024 - 09:25 AM (IST)

 जालंधर : पिछले कई दिनों से बारिश का इंतजार कर रहे जिले के लोगों को आज बारिश ने राहत दिलाई। दिनभर धूप न निकलने के चलते पूरा दिन मौसम खुशनुमा रहा। वहीं, तापमान में 5 डिग्री तक की गिरावट हुई है। गत रोज जालंधर का तापमान 39 डिग्री तक जा पहुंचा था, जबकि आज का अधिकतम तापमान 34 के करीब रहा जबकि न्यूनतम तापमान 30 डिग्री रिकार्ड हुआ। इसी क्रम में विभिन्न शहरों में बारिश के बाद राज्य का न्यूनतम तापमान 22 डिग्री तक पहुंच गया।

महानगर में सुबह 7 बजे के करीब काली घटा के बाद अंधेरा छाने लगा, जिसके बाद मेघा राहत बनकर बरसे। काफी समय तक तेज बारिश होती रही, जिससे धरती की प्यार बुझी और लोगों ने राहत की सांस ली। बारिश के क्रम में आने वाले दिनों में मौसम सामान्य रहने के आसार है, वहीं पंजाब के विभिन्न जिलों में हलकी से मध्यम बारिश होने के आसार बने हुए है। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि आने वाले दिनों में विभिन्न जिलों में बादल बने रहेंगे जिससे सीधी धूप से राहत मिलेगी।

मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक उत्तर भारत में बारिश का सिलसिला आगे भी जारी रहने वाला है। पंजाब, हरियाणा, हिमाचल, राजस्थान, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर सहित विभिन्न राज्यों में बारिश होने के चलते मौसम ने करवट ले ली है। पंजाब में मानसून धीमी गति पकड़े हुए हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News