दसवीं तथा बारहवीं की री अपीयर परीक्षाओं की डेटशीट जारी

punjabkesari.in Wednesday, Oct 27, 2021 - 03:51 PM (IST)

मोहाली (नियामियां): पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की 10वीं तथा बारहवीं कक्षा की शेष रहती परीक्षाएं रिअपीयर अतिरिक्त विषय दर्जा बढ़ाने के लिए तथा दसवीं पंजाबी अतिरिक्त विषय तिमाही तथा गोल्डन चांस की परीक्षा जो परीक्षा की फीस भरने के बाद जनवरी 2021 में परीक्षा देने से वंचित रह गए थे, उनकी परीक्षा 10 नवम्बर से 25 नवम्बर तक आयोजित की जाएंगी। ये परीक्षाएं जिला स्तर पर बोर्ड द्वारा स्थापित शिक्षा केंद्रों में सुबह 11 बजे से अपराह्न 2.15 बजे तक आयोजित की जाएगी। यह जानकारी देते हुए पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड के परीक्षा नियंत्रक जनकराज महरोक ने बताया के डेटशीट तथा अन्य जानकारी बोर्ड की वैबसाइट पर भी उपलब्ध करवा दी गई है।


शिक्षा बोर्ड द्वारा 10वीं कक्षा की जारी डेटशीट इस प्रकार है: 
10 नवम्बर को पंजाबी ए, पंजाबी का इतिहास एवं सभ्याचार ए, 11 को पंजाबी बी, पंजाब का इतिहास तथा सभ्याचार बी, 12 को विज्ञान, 15 को अंग्रेज़ी, 16 को सामाजिक शिक्षा, 17 को संगीत वादन, संगीत तबला, संगीत गायन, गृहविज्ञान, 18 को मैकेनिकल ड्राइंग एवं चित्रकला, कटाई एवं सिलाई, खेतीबाड़ी, सेहत विज्ञान, भाषाएं, परी वोकेशनल तथा एन.एस.क्यू.एफ. विषय, 20 को गणित तथा 22 को हिन्दी, उर्दू (हिन्दी की जगह) विषयों की परीक्षा होगी। 

12 वीं की डेटशीट इस प्रकार है: 
12 वीं कक्षा की 4 ग्रुपों में परीक्षा होगी ह्यूमैनिटीज ग्रुप, साइंस ग्रुप, कॉमर्स ग्रुप तथा एग्रीकल्चर ग्रुप। सभी ग्रुपों के लिए 10 नवम्बर को जनरल पंजाबी, पंजाब एंड कल्चर, 15 नवम्बर को जनरल अंग्रेज़ी, 16 नवम्बर को फिजिकल एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स' बिजनेस स्टडीज 2, वातावरण शिक्षा, 22 को गणित, 23 को सोशियोलॉजी, पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन, 25 को इकॉनोमिक्स जॉग्राफी विषयों की परीक्षा होगी। 

ह्यूमैनिटीज ग्रुप में 11 नवम्बर को फिलॉसफी, बुक कीपिंग एंड अकाऊंटैंसी केवल कम्पार्टमैंट के लिए, ज्यूमैट्रिकल परस्पैक्टिव एंड आर्कीटेक्चरल ड्राइंग, हिसटरी एंड एप्रिसिएशन ऑफ आर्ट्स, अकाऊंटैंसी, संस्कृत, बिजनेस आर्गनाइजेशन एंड मैनेजमैंट केवल कम्पार्टमेंट के लिए, गुरमति संगीत, साइकोलोजी, होमसाइंस, म्यूजिक वोकल, 12 को हिस्ट्री, 17 को रिलीजन, म्यूज़िक इंस्ट्रूमेंटल, अरबी, फ्रेंच, जर्मन, रूरल डिवैल्पमैंट एंड इन्वाइरनमैंट, मीडिया स्टडीज, 18 को डांस, डिफेंस स्टडीज, एग्रीकल्चर, स्वागत ज़िंदगी, कम्प्यूटर साइंस, नैशनल कैडेट कॉर्प्स, म्यूजिक तबला तथा 24 नवम्बर को एन.एस.क्यू.एफ. विषयों की परीक्षा होगी। 

साइंस ग्रुप में 11 नवम्बर को संस्कृत, होम साइंस, 17 को बॉयोलॉजी, 18 को एग्रीकल्चर, स्वागत जिंदगी, कम्प्यूटर साइंस, नैशनल कैडेट कॉर्प्स तथा 24 नवम्बर को कम्प्यूटर एप्लीकेशन विषयों की परीक्षा होगी।

कॉमर्स ग्रुप में 11 नवम्बर को अकाऊंटेंसी, 12 को बिजनेस इकोनॉमिक्स,  क्वांटीटेटिव मैथड्स केवल कम्पार्टमैंट के लिए, 17 को मीडिया स्टडीज, 18 नवम्बर को स्वागत जिंदगी, कम्प्यूटर साइंस, नेशनल कैडेट कॉर्प्स तथा 24 नवम्बर को कम्प्यूटर एप्लीकेशन फंडामेंटल्स ऑफ ई बिजनेस विषयों की परीक्षा होगी। 

एग्रीकल्चर ग्रुप में 12 नवम्बर को केमिस्ट्री, 17 को रूरल डिवैलपमेंट एंड इन्वाइरनमैंट, 18 को एग्रीकल्चर, स्वागत ज़िंदगी, कम्प्यूटर साइंस, नैशनल कैडेट कोब्स तथा 24 नवम्बर को कम्प्यूटर एप्लीकेशन विषयों की परीक्षा होगी। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Recommended News

Related News