पंजाब की बेटी ने करवाई बल्ले-बल्ले, हिमाचल में बनी जज
punjabkesari.in Tuesday, Sep 30, 2025 - 11:18 AM (IST)

बठिंडा (विजय वर्मा): बठिंडा जिले के कस्बा मौड़ मंडी की बेटी तानिया ने हिमाचल प्रदेश न्यायिक सेवा (Judicial Service) की परीक्षा में 8वां रैंक हासिल कर पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
तानिया इससे पहले बठिंडा बार काउंसिल की सदस्य रह चुकी हैं और अधिवक्ता के रूप में सेवाएं दे रही थीं। अब परीक्षा पास करने के बाद वह न्यायिक अधिकारी (जज) के रूप में कार्यभार संभालेंगी। अपनी इस उपलब्धि का श्रेय तानिया ने अपने माता-पिता राकेश कुमार और रेखा रानी को दिया है। उन्होंने कहा कि माता-पिता के सहयोग और आशीर्वाद के बिना यह संभव नहीं था। तानिया को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। बठिंडा की सांसद हरसिमरात कौर बादल ने भी तानिया को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह उपलब्धि बठिंडा की बेटियों के लिए प्रेरणादायक मिसाल है।