10 वीं की छात्रा बनीं एक दिन की DC, हर तरफ हो रही चर्चा
punjabkesari.in Tuesday, Dec 27, 2022 - 02:39 PM (IST)

पटियाला (कंवलजीत): 10वीं कक्षा की विद्यार्थी मेहफूजा खान को 1 दिन के लिए पटियाला की डी.सी. बनाया गया। दरअसल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की तरफ से पटियाला के डिप्टी कमिश्नर साक्षी साहनी को सरकारी स्कूल के विद्यार्थियों को उत्साहित करने के लिए और प्रशासनिक कार्य के संबंधित जागरूक करवाने के लिए दिए आदेशों के बाद आज सरकारी स्मार्ट स्कूल मॉडल टाउन की 10वीं कक्षा की विद्यार्थी मेहफूजा खान को 1 दिन का लिए पटियाला का डिप्टी कमिश्नर बनाया गया।
मेहफूजा खान ने अलग-अलग विभाग के कर्मचारियों के साथ मुलाकात की और रिकॉर्ड रूम का रियेलिटी चेक किया। पटियाला जिला के गांव इंद्रपुरा की रहने वाली छात्रा मेहफूजा खान के पिता मक्खन खान ने मुख्यमंत्री भगवंत मान का और पटियाला के डिप्टी कमिश्नर साक्षी साहनी का धन्यवाद किया। बता दें कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के आदेश के अनुसार जिला प्रशासन और डिप्टी कमिश्नर पटियाला की तरफ से शुरू किए आईएस फायर लीडरशिप प्रोग्राम के तहत हर महीने सरकारी स्कूल के विद्यार्थियों को उनकी रूचि के मुताबिक विभाग के साथ जोड़ा जाएगा जिसकी वजह से विद्यार्थियों को आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलेगी और वह जिंदगी में सफल हो सकेंगे।