आदमपुर फ्लाईओवर के रुके निर्माण को लेकर डी.सी. थोरी ने उठाया यह कदम

punjabkesari.in Saturday, Feb 26, 2022 - 03:57 PM (IST)

जालंधर (चोपड़ा) : जालंधर-होशियारपुर राष्ट्रीय राजमार्ग-70 के निर्माणाधीन फोर-लेन के तहत वर्षों से लटके आदमपुर फ्लाईओवर को पूरा करने के लिए जिला प्रशासन ने 650 मीटर भूमि के नीचे आने वाले 121 अवैध निर्माण को हटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस बात का खुलासा करते हुए आज यहां डिप्टी कमिश्नर घनश्याम थोरी ने कहा कि इस फोर-लेन की परियोजना के तहत नैशनल हाइवे अथारिटी ऑफ इंडिया (एन.एच.ए.आई.) द्वारा जमीन का 650 मीटर हिस्सा अवैध कब्जा किया है जहां फ्लाईओवर का निर्माण का काम चल रहा है। उन्होंने कहा कि उक्त भूमि के कब्जे की प्रक्रिया के तहत प्रशासन द्वारा 33.63 करोड़ रुपए पहले ही जारी किए जा चुके हैं लेकिन कुछ अवैध कब्जे करने वाले अपनी संपत्ति नहीं छोड़ रहे हैं।

घनश्याम थोरी ने कहा कि इस संबंधी कम्पीटैंट अथारिटी ऑफ एक्योजीशन द्वारा 15 अक्टूबर 2021 को समाचार पत्रों में एक सार्वजनिक नोटिस जारी कर भूमि मालिकों को 60 दिनों के भीतर अवैध कब्जे वाली भूमि खाली करने के लिए कहा गया था। इसी तरह संबंधित क्षेत्रों में भी कई घोषणाएं की गईं लेकिन कब्जाधारियों द्वारा जमीन खाली नहीं की गई। इसके बाद अब जिला प्रशासन ने इन 121 ढांचों को गिराना शुरू कर दिया है। डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि अब तक 41 ऐसे निर्माणों को हटाया गया है जबकि अन्य के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि निर्माण हटवाने के बाद जमीन एन.एच.ए.आई. को सौंप दी जाएगी। इस परियोजना के समय पर पूरा होने से न केवल जालंधर बल्कि हिमाचल प्रदेश और आसपास के राज्यों के यात्रियों को भी बड़ी राहत मिलेगी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Recommended News

Related News