Jalandhar : 17 पटवारियों के इस्तीफे की खबर को लेकर डी.सी. का बयान, जानें क्या कहा

punjabkesari.in Thursday, Sep 07, 2023 - 09:50 PM (IST)

जालंधर : जालंधर के डिप्टी कमिश्नर विशेष सारंगल ने गुरुवार को 17 पटवारियों के इस्तीफे की मीडिया रिपोर्टों का खंडन किया है। दरअसल गुरुवार शाम मीडिया में 17 पटवारियों के इस्तीफों की खबर वायरल हो गई थी, जिसका जिला प्रशासन की तरफ से पूरी तरह से खंडन किया गया है और उक्त खबरों को गलत ठहराया है। 

उपायुक्त ने इन खबरों को पूरी तरह गलत बताते हुए कहा कि फिलहाल जिला प्रशासन को सेवानिवृत्त पटवारियों से कोई इस्तीफा नहीं मिला है, जैसा कि मीडिया रिपोर्टों में बताया गया है। उन्होंने कहा कि प्रशासन ने कुछ समय पहले 59 सेवानिवृत्त पटवारियों को जिला प्रशासन द्वारा अनुबंध पर नियुक्त किया था। उन्होंने कहा कि अब उनकी मदद के लिए और उनके कार्यभार को कम करने के लिए प्रशासन ने 80 नए प्रशिक्षु पटवारियों को अपने साथ जोड़ा है।

इस बीच, सेवानिवृत्त कानूगो एवं पटवारी कल्याण संघ के महासचिव मक्खन सिंह मान ने भी दावा किया कि संघ के किसी भी सदस्य ने अभी तक कोई इस्तीफा नहीं दिया है और उनके संगठन ने इस संबंध में कल एक बैठक भी बुलाई है। उन्होंने 80 प्रशिक्षु पटवारियों को अपने साथ जोड़ने के लिए जिला प्रशासन को धन्यवाद भी दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Related News