स्कूल खोलने से पहले DC थोरी का बड़ा फैसला, जारी किए नए आदेश
punjabkesari.in Wednesday, Aug 18, 2021 - 01:31 PM (IST)

जालंधर: स्कूल खुलने के बाद बढ़ रहे कोरोना मामलों को देखते हुए जालंधर प्रशासन पूरी तरह एक्टिव हो गया है। यहां पर डीसी घनश्याम थोरी ने स्कूलों के लिए सख्त आदेश दिए थे। उसी सिलसिले में जालंधर प्रशासन अब 25 अगस्त तक सभी स्कूल शिक्षकों को वैक्सीनेट करने के लिए जिले भर में कोविड-19 टीकाकरण शिविर आयोजित करेगा।
शिक्षण का टीकाकरण करने के लिए जिले में 22 विशेष शिविर आयोजित किए जाएंगे। ये शिविर आदमपुर, फिल्लौर, नूरमहल, जंडियाला, बारापिंड, जमशेर खास, करतारपुर, नकोदर, लोहियां खास, शाहकोट, महतपुर और जालंधर शहर में आयोजित किए जाएंगे। जानकारी के लिए आपको बता दें कि हाल ही में पंजाब सरकार की तरफ से साफ़ कहा गया है कि बिना टीकाकरण किसी को भी स्कूलों में ड्यूटी करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। इसी के साथ स्कूलों में कोविड-19 प्रोटोकॉल और आरटी-पीसीआर सैंपलिंग की सुनिश्चित की जाएगी। हालांकि राहत की बात ये है कि बीते दिन जालंधर में कोरोना को कोई भी मामला सामने नहीं आया था।
पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here