डी.सी. ने जिले में चल रहे विकास कार्यों का लिया जायज़ा, अधिकारियों को दिए ये निर्देश

punjabkesari.in Wednesday, May 31, 2023 - 07:03 PM (IST)

पठानकोट: पंजाब सरकार द्वारा जिला पठानकोट में करवाए जा रहे विकास कार्यों की प्रगति का जायज़ा लेने के लिए विभिन्न विभागों के जिला अधिकारियों की बैठक डिप्टी कमिश्नर हरबीर सिंह की अध्यक्षता में जिला प्रबंधकीय कांप्लेक्स मलिकपुर के मीटिंग हॉल में हुई। डिप्टी कमिश्नर ने अधिकारियों को विकास कार्यों को समय पर पूरा करने और गुणवत्तापूर्ण कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। वे विकास कार्यों के लिए प्राप्त धन राशि को निर्धारित समय में खर्च करें तथा उपयोगिता प्रमाण-पत्र जल्द से जल्द दें ताकि विकास कार्यों के लिए सरकार से और अधिक फंड्ज़ उपलब्ध करवाए जा सकें।

उन्होंने संबंधित अधिकारी को कहा कि वह मुकम्मल हो चुके विकास कार्यों का शेड्यूल बना कर ए.डी.सी. के साथ साझा करें और इसकी प्रतिदिन रिपोर्ट देने को कहा ताकि उपयोग प्रमाण पत्र की पेंडेंसी को समाप्त किया जा सके। उन्होंने बैठक में उपस्थित अधिकारियों से तैयारी कर बैठक में आने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि जो विकास कार्य पूरे हुए हैं उनके फोटोग्राफ और पूरा विवरण भी उन्हें दिया जाए।

बैठक में लोक निर्माण एवं मण्डी बोर्ड के अधिकारी ने बताया कि जिले में संपर्क मार्गों के नये निर्माण एवं मरम्मत का कार्य प्रगति अधीन है जिसे शीघ्र ही पूर्ण कर लिया जायेगा। बैठक में उपस्थित अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि वे विकास कार्य को निर्धारित समय में पूरा कर उपयोगिता प्रमाण पत्र संबंधित विभाग को भेजेंगे। डिप्टी कमिश्नर ने मगनरेगा के तहत किये जा रहे विकास कार्यों का जायजा लिया और अधिकारियों को हिदायत की कि वे मगनरेगा के तहत अधिक से अधिक कार्य करवाएं और गांव में दिहाड़ीदारों को मगनरेगा के अधीन रोजगार दिया जाये।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Paras Sanotra

Related News