संदिग्ध हालत में कार से मिली इस शख्स की लाश, फैली सनसनी
punjabkesari.in Thursday, Apr 06, 2023 - 12:00 PM (IST)

दीनानगरः दीनानगर के नजदीकी गांव के रहने वाले एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में लाश मिलने से सनसनी फैल गई।
जानकारी के अनुसार रमिंदर सिंह निवासी मुन्नावाली रोजाना की तरह हवेली में सो गया था। इसके बाद उसने परिवार वालों को सूचित किया कि उनकी गाड़ी गांव दोदवा रोड पर खड़ी है जब परिवार ने वहां जाकर देखा तो रमिंदर सिंह की लाश गाड़ी में पड़ी हुई थी।
इस दौरान मृतक के परिजनों ने पुलिस को सूचित किया और मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। अब पुलिस द्वारा सी.सी.टी.वी. फुटेज खंगाली जा रही है।