Punjab से Delhi जा रही Train में भगदड़, Toilet में इस हाल में मिली लड़की...
punjabkesari.in Wednesday, Dec 04, 2024 - 09:32 AM (IST)
पंजाब डेस्कः पंजाब से दिल्ली जा रही ट्रेन में लड़की की हत्या की खबर से हर तरफ हड़कंप मच गया है। पता चला है कि लड़की का शव ट्रेन के शौचालय से मिला है, जिसे जी.आर.पी. ने बरामद कर कब्जे में ले लिया है। हालांकि अभी तक मृतका की पहचान नहीं हो सकी है।
घटना फाजिल्का से दिल्ली जा रही ट्रेन की है। जैसे ही ट्रेन नाभा के धबलान स्टेशन पर पहुंची तो शौर मच गया कि शौचालय में लड़की का शव है। मौके पर पहुंची रेलवे पुलिस ने लड़की की हत्या की आशंका जाहिर की है, जो 24 वर्ष की बताई जा रही है। उसके माथे और गले पर चोट के निशान है।
शुरुआती जांच में मामला हत्या का लग रहा है। फिलहाल रेलवे पुलिस द्वारा पूरे मामले की जांच की जा रही है। वहीं विभिन्न स्टेशनों पर लगे कैमरे भी खंगाले जा रहे है। पता लगाया जा रहा है कि लड़की किस स्टेशन से चढ़ी थी और उसके साथ कौन था। फिलहाल पुलिस का कहना है कि जल्द ही मामले को सुलझा लिया जाएगा।