कब्रिस्तान से मिला माता-पिता के इकलौते बेटे का श/व, इलाके में फैली सनसनी
punjabkesari.in Tuesday, Aug 12, 2025 - 12:44 PM (IST)

दीनानगर (हरजिंदर सिंह गोराया): आज सुबह सीमावर्ती क्षेत्र के थाना दोरांगला के अंतर्गत गांव दबूड़ी के कब्रिस्तान में एक युवक की नशे की ओवरडोज से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार युवक का शव कब्रिस्तान में मिलने से इलाके में दहशत का माहौल बन गया। पुलिस ने युवक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल गुरदासपुर भेज दिया है।
इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए दोरांगला थाने के एस.एच.ओ. बनारसी दास से बात की गई, तो उन्होंने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि गांव दबूड़ी के कब्रिस्तान में एक युवक का शव पड़ा हुआ है तो पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया।
इस संबंध में जांच के बाद युवक की पहचान खोखर राजपूताना निवासी गगनदीप सिंह (26) के रूप में हुई है। यह भी बताया जा रहा है कि यह युवक अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था और कुछ समय पहले उसकी मां का भी देहांत हो गया था और दोनों पिता-पुत्र घर में ही रहते थे। पुलिस ने बताया कि पोस्टमॉर्टम के बाद जो भी रिपोर्ट आएगी, उसके आधार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
इस संबंध में जब युवक के पिता से बात की गई, तो उन्होंने बताया कि वह कल शाम घर से निकला था और रात को घर नहीं लौटा। उसकी काफी तलाश की गई, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका। आज सुबह उसका शव कब्रिस्तान से मिला। परिजनों ने बताया कि गगनदीप सिंह नशे का आदी था। उसे इससे छुटकारा दिलाने के लिए काफी इलाज भी कराया गया, लेकिन फिर भी वह इस नशे की गिरफ्त से बाहर नहीं आ सका। आखिरकार उसे इसी नशे की वजह से अपनी जान गंवानी पड़ी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here