Punjab : चलती ट्रेन में अज्ञात शव बरामद, फैली सनसनी
punjabkesari.in Wednesday, Jul 30, 2025 - 04:19 PM (IST)

संगरूर (सिंगला): लुधियाना-हिसार पैसेंजर ट्रेन के जनरल कोच से एक अज्ञात शव बरामद हुआ है। इस संबंध में संगरूर रेलवे स्टेशन पुलिस ने धारा 194 बी.एन.एस. के तहत मामला दर्ज कर शव को पहचान के लिए सिविल अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया है। ए.एस.आई. कुलदीप सिंह ने बताया कि शव चलती ट्रेन से बरामद हुआ है और अभी तक उसकी पहचान नहीं हो पाई है। प्रारंभिक तौर पर शव किसी प्रवासी व्यक्ति का प्रतीत हो रहा है, जिसकी उम्र लगभग 35 वर्ष है। उन्होंने बताया कि शव को पहचान के लिए 72 घंटे तक सिविल अस्पताल के शवगृह में रखा जाएगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here