पंजाब के इस बस स्टैंड पर मिला युवक का शव, फैली सनसनी

punjabkesari.in Friday, Jul 11, 2025 - 05:24 PM (IST)

बठिंडा (परमिंद्र): स्थानीय बस स्टैंड के शौचालय में गया एक युवक चक्कर खाकर गिया गया जिससे उसकी वहीं पर मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतक सांस की बीमारी से पीडि़त था व उपचार के लिए बठिंडा आया था। घटना की सूचना मिलने पर सहारा जन सेवा की लाइफ सेविंग ब्रिगेड हैल्पलाइन टीम संदीप गोयल आदि एंबुलैस लेकर घटनास्थल पर पहुंचे जबकि बस स्टैंड चौकी पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर पड़ताल की। 

पुलिस की जांच के बाद संस्था सदस्यों ने शव को सिविल अस्पताल पहुंचाया। मृतक की शिनाख्त महावीर सिंह पुत्र सोमी सिंह निवासी गांव थेरी के तौर पर हुई। पता चला है कि मृतक सांस की बीमारी से पीड़ित था व दवा लेने गिद्दड़बाहा भी गया था जहां से उसे बठिंडा भेज दिया गया। यहां आकर उसकी हालत और खराब हो गई जो संभवत उसकी मौत का कारण बनी। पुलिस अगली कार्रवाई कर रही है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News