चौंकाने वाला मामला : 2 दिन से लापता महिला का इस हालत में मिला श/व, परिवार ने लगाए गंभीर आरोप

punjabkesari.in Sunday, May 19, 2024 - 12:20 PM (IST)

समराला (गर्ग): थाना समराला के अंतर्गत आने वाले गांव लल्ल कलां में आज एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया, जब पिछले दो दिनों से लापता एक महिला का शव रविवार सुबह पड़ोसी की रसोई में छिपा कर रखा मिला। इस महिला की दो दिन पहले हत्या कर दी गई थी और शव को छिपाकर रखा गया था, जबकि इस महिला के परिजन कार्रवाई के लिए दो दिन तक समराला थाने में धक्के खाते रहे, लेकिन किसी ने उनकी एक नहीं सुनी। अब जब लापता महिला का शव पड़ोस के घर में मिला तो पुलिस कह रही है कि पड़ोसी के घर आए रिश्तेदार के खिलाफ केस दर्ज कर मामले को सुलझा लिया गया है जबकि पीड़ित परिवार कई अन्य लोगों पर आशंका जता रहा है कि इस मामले में परिवार के कुछ और लोग शामिल हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव लल्ल कलां निवासी गुरजंट सिंह पुत्र करतार सिंह ने पुलिस को बयान देते हुए कहा कि वह एक गरीब मेहनतकश परिवार से संबंध रखता है। उनकी बुजुर्ग मां सुरिंदर कौर (65) पड़ोसी परिवार राजिंदर सिंह के घर पर काम करती थीं। 17 मई को वह रोजाना की तरह उनके घर काम पर गई, लेकिन देर तक घर नहीं लौटी। इस पर उसके पिता करतार सिंह पड़ोसी के घर देखने गए तो वहां माछीवाड़ा निवासी राजिंदर सिंह और उसका भतीजा भी मौजूद थे। उसने राजिंदर सिंह से अपनी पत्नी के बारे में पूछा तो उसे बताया गया कि वह काम से वापस चली गई है लेकिन सुरिंदर कौर घर नहीं लौटी और उसका कहीं कोई पता नहीं चला।

PunjabKesari

अपने बयानों में गुरजंत सिंह ने पुलिस को आगे बताया कि परिवार द्वारा की गई दो दिनों की तलाश और जांच के बाद अब पता चला है कि राजिंदर सिंह ने कुछ दिन पहले अपनी जमीन बेची थी और उनके घर में काफी नकदी थी। घटना वाले दिन 17 मई को राजिंदर सिंह का भतीजा जसमीत सिंह, जो माछीवाड़ा में रहता है, उनके घर आया और घर में रखे पैसे लेने के लिए उसने अपनी चाची चरणजीत कौर, जो राजिंदर सिंह की पत्नी है, को मारने की कोशिश की गई। उसे उसकी मां सुरिंदर कौर ने देख लिया और आरोपी जसमीत सिंह ने उसकी मां की हत्या कर दी और शव को वहीं छिपा दिया।

इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक सुरिंदर कौर का शव पड़ोसी राजिंदर सिंह की रसोई से बरामद किया और उसे पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया। हालांकि पुलिस ने इस मामले में आरोपी जसमीत सिंह पुत्र भरपुर सिंह सिंह तरलोक नगर माछीवाड़ा के खिलाफ धारा 302 और धारा 307 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। लेकिन मृतक महिला के परिवार का आरोप है कि गरीब होने के कारण उनकी बात ठीक से नहीं सुनी जा रही है। वहीं इस मामले में स्थानीय पुलिस पीड़ित परिवार के कथित आरोपों पर चुप्पी साधे रही और सिर्फ इतना कहा कि आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की गई है और उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

PunjabKesari

शव किचन में बने कपबोर्ड से बरामद किया गया

पुलिस ने मृतक महिला सुरिंदर कौर का शव पड़ोसी राजिंदर सिंह की रसोई में बने कपबोर्ड से बरामद किया। मृतका के पति करतार सिंह ने कहा कि उसकी पत्नी के साथ बहुत क्रूर व्यवहार किया गया है और पुलिस को बताने के बावजूद उसकी पत्नी अभी भी पड़ोसी के घर में है। लेकिन दिन में पुलिस आई और घूम कर चली गई। लेकिन रात में जब पुलिस दोबारा मौके पर आई तो अंदर से शव बरामद हुआ। करतार सिंह ने यह भी कहा कि जब वह 17 तारीख को अपने पड़ोसी राजिंदर सिंह के घर अपनी पत्नी के बारे में पूछने गया तो उनके बीच झगड़ा चल रहा था, लेकिन उसे यह कहकर लौटा दिया गया कि  जा तेरी घरवाली वापस चली गई है।

मृतक का परिवार कर रहा न्याय की मांग 

हालांकि समराला पुलिस ने हत्याकांड में सुरिंदर कौर के बेटे गुरजंट सिंह के बयान पर ही सारी कार्रवाई की है और उसके बाद घर आए रिश्तेदार जसमीत सिंह को ही आरोपी बनाया है। लेकिन अब बाद में परिवार यह कहते हुए न्याय की मांग कर रहा है कि उनकी बात नहीं सुनी गई और उचित कार्रवाई नहीं की गई। मृतक के बेटे गुरजंट सिंह ने बताया कि उसकी मां दो दिन से लापता थी लेकिन किसी ने उसकी रिपोर्ट तक नहीं लिखी और अब भी असली सच्चाई सामने नहीं आ रही है। मृतका के पति और बेटी ने भी मामले में अन्य आरोपियों के शामिल होने की आशंका जताते हुए न्याय की गुहार लगाई है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News