विदेश गए युवक का इस हाल में मिला शव, पिछले 3 माह से था लापता

punjabkesari.in Saturday, Jun 08, 2024 - 01:44 PM (IST)

चौक मेहता : स्थानीय कस्बे के रहने वाले युवक की कनाडा में मौत हो गई। इलाके के वरिष्ठ कांग्रेसी यूथ नेता इंद्रजीत सिंह काकू रंधावा का भतीजा और स्व. जोगिंदर सिंह रंधावा का बेटा नमनप्रीत सिंह रंधावा (22 वर्ष) स्टडी वीजा पर पिछले करीब 2 वर्ष से कनाडा के शहर ब्रैम्पटन में रह रहा था। गत 29 फरवरी से वह लापता था और बहुत खोजने के बाद भी कुछ पता नहीं चल पाया था।    

लापता नमन की पुलिस द्वारा तलाश लगातार जारी थी, इसके चलते बीते दिनों पुलिस को वह किसी झील में एक शव बरामद हुआ था। उसकी पहचान नमनप्रीत के रूप में की गई है। इस मौत का असल कारण क्या है, इस बारे में अभी कुछ पता नहीं चल पाया। रंधावा परिवार के साथ घटे इस दर्दनाक हादसे के कारण पूरा इलाका शोकग्रस्त है। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News