Punjab : लापता युवक का संदिग्धावस्था में मिला शव, इलाके में फैली सनसनी

punjabkesari.in Monday, Jun 03, 2024 - 06:45 PM (IST)

अबोहर : स्थानीय जसवंत नगरी निवासी एक युवक गत दोपहर अचानक कहीं लापता हो गया, जिसका शव आज सुबह इन्दिरा नगरी के गोदामों के पास संदिग्ध अवस्था में पड़ा हुआ मिला। मृतक तीन बच्चों का पिता था। मृतक के परिजनों ने दो युवकों पर उसे नशे की ओवरडोज देकर मारने के कथित आरोप लगाए हैं। परिजनों का कहना है कि जब तक पुलिस उक्त युवकों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज नहीं करती वे शव नहीं उठाएंगें और चक्का जाम करेंगें।

जानकारी अनुसार राहुल पुत्र रामजीवन आयु करीब 37 साल रानी झांसी मार्केट में एक शराब का अहाता चलाता था। परिजनों के अनुसार कल दोपहर 2 बजे वह अचानक घर से कहीं चला गया जब शाम तक नहीं लौटा तो वह उसे ढूंढते रहे लेकिन वह नहीं मिला। रात करीब 10 बजे के बाद उसका फोन भी बंद हो गया। आज सबह इन्दिरा नगरी के गोदामों के निकट राहुल मृत अवस्था में पड़ा हुआ मिला। उसका बाईक भी निकट ही पडा था। मृतक के साले और बहन ने अरोप लगाया कि इसी मोहल्ले के दो लड़के  जो उसके जानकार थे, वह ही उसे अपने साथ लेकर गए थे और कथित रूप में जबरन उसे चिट्टे की ओवरडोज दे दी जिससे उसकी मौत हो गई। परिजनों ने नगर थाना नं 1 की पुलिस को उक्त युवकों की पहचान बताते हुए उनके विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज करने की मांग की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News