Sukhna Lake में संदिग्ध हालात में मिली मरी हुई मछलियां, मचा हड़कंप

punjabkesari.in Tuesday, Feb 27, 2024 - 03:59 PM (IST)

चंडीगढ़: सुखना लेक में संदिग्ध हालात में मछलियां मरी हुई मिली हैं, जिनके सैंपल लेकर लैब में भेज दिए गए हैं। रिपोर्ट आने के बाद ही मछलियों की मौत का कारण पता चल सकेगा। सभी मरी हुई मछलियां रेगुलेटरी एंड के पास पाई गईं, जिसकी पुष्टि पशुपालन एवं मत्स्य विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ.कंवलजीत सिंह ने की है। 

Weather: पंजाब में गरज-चमक के साथ बारिश की चेतावनी, कई जिलों में Yellow Alert

अधिकारी इस बात की भी जांच कर रहे है कि यह मछलियां सुखना की है या बाहर से यहां लाई गई है। अंदेशा जताया जा रहा है कि रात के समय कुछ शरारती तत्वों ने बाहर से लाकर यहां फैंक दिया है, जोकि अधिक ठंड के कारण मर गई है। मत्स्य पालन विभाग मामले पर नजर रखे हुए है। विभाग ने मछलियों में किसी प्रकार की बीमारी फैलने से भी फिलहाल इंकार किया है। 

डॉ. कंवलजीत के अनुसार 7 मृत मछलियों के सैंपल जांच के लिए पंजाब विश्वविद्यालय के जियोलॉजी विभाग में  भेजे गए है, जहां से 2 दिन के भीतर रिपोर्ट  मिलने की संभावना है। मंगलवार सुबह एक बार फिर रैगुलेटरी एंड पर सर्च किया जाएगा। अधिकारियों को 2 वर्ष पहले भी ऐसे ही मछलियां मृत मिली थी। इसलिए किसी भी प्रकार भी प्रकार से इस घटना को हल्के से नहीं लिया जाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News